Navgeet Wiki
Advertisement
Abhivyakti vishavam trophy

नवांकुर पुरस्कार की स्थापना अभिव्यक्ति विश्म के द्वारा २०११ में की गई। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस रचनाकार के पहले नवगीत-संग्रह की पांडुलिपि को दिया जाता है, जिसने अनुभूति और नवगीत की पाठशाला से जुड़कर नवगीत के अंतरराष्ट्रीय विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो।

पुरस्कार में ११,००० भारतीय रुपये, एक स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र लखनऊ में नवगीत महोत्सव के वार्षिक आयोजन के अवसर पर वरिष्ठ नवगीतकारों की उपस्थिति में प्रदान किया जाता है।

इस पुरस्कार से सम्मानित रचनाकारों की सूची-

क्रम रचनाकार वर्ष कृति प्रकाशक
अवनीश सिंह चौहान २०११ टुकड़ा कागज का बोधि प्रकाशन, जयपुर
कल्पना रामानी २०१२ हौसलों के पंख अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबाद
रोहित रूसिया २०१३ नदी की धार सी संवेदनाएँ अंजुमन प्रकाश, इलाहाबाद
ओमप्रकाश तिवारी २०१४ खिड़कियाँ खोलो बोधि प्रकाशन, जयपुर
आचार्य संजीव वर्मा सलिल २०१५ सड़क पर समन्वय प्रकाशन, जबलपुर
संध्या सिंह २०१६ मौन की झंकार अनुभव प्रकाशन, गाजियाबाद
शुभम श्रीवास्तव ओम २०१७ फिर उठेगा शोर एक दिन अयन प्रकाशन, दिल्ली
रविशंकर मिश्र रवि २०१८ संदर्भों से कटकर बोधि प्रकाशन, जयपुर
योगेन्द्र प्रताप मौर्य २०१९ चुप्पियों को तोड़ते हैं बोधि प्रकाशन, जयपुर
अभिव्यक्ति विश्वम का नवांकुर पुरस्कार
अवनीश सिंह चौहान * कल्पना रामानी * रोहित रूसिया * आचार्य संजीव वर्मा सलिल * ओमप्रकाश तिवारी * संध्या सिंह * शुभम श्रीवास्तव ओम * रविशंकर मिश्र रवि * योगेन्द्र प्रताप मौर्य

छवि दीर्घा[]

Advertisement