Navgeet Wiki
Advertisement
App-dipo-bhav

२०१६ में प्रकाशित अप्प दीपो भव कुमार रवीन्द्र  का नवगीत संग्रह है। इसका पहला भाग है तथागत बुद्ध जिसमें ११ गीत है, दूसरा भाग है नन्द, तीसरा भाग है यशोधरा, चौथा भाग है राहुल और पाँचवाँ भाग है शुद्धोधन इन सभी भागों में पाँच-पाँच गीत हैं, छठा भाग है महाप्रजापति गौतमी, सातवाँ बिंबसार और आठवाँ अंगुलीमाल,  जिसमें दो दो नवगीत हैं। नवें आम्रपाली और दसवें सुजाता नामक भाग में तीन-तीन दो गीत हैं,  ग्यारहवें भाग देवदत्त पर एक, बारहवें भाग आनंद पर चार, तेरहवें भाग परिनिर्वाण पर एक उपसंहार में तीन और उत्तरकथन में एक नवगीत लिखा गया है। इसके प्रकाशक हैं- उत्तरायण प्रकाशन लखनऊ । मूल्य है  ३०० रुपये और इसमें  १०४ पृष्ठ हैं।

इस कृति का वैशिष्ट्य यह है कि सभी गीत बुद्ध के जीवन प्रसंगों से जुड़े होने के साथ-साथ अपने आपमें हर गीत पूर्ण और अन्यों से स्वतंत्र है। बुद्ध के जीवन के सभी महत्वपूर्ण प्रसंगों पर रचित नवगीत बुद्ध तथा अन्य पात्रों के माध्यम से सामने आते हुए घटनाक्रम और कथावस्तु को पाठक तक पूरी संवेदना के साथ पहुँचाते हैं। नवगीत के मानकों और शिल्प से रचनाकार न केवल परिचित है अपितु उनको प्रयोग करने में प्रवीण भी है। यदि आरंभिक मानकों से हटकर उसने नवगीत रचे हैं तो यह कोई कमी नहीं, नवगीत लेखन के नव आयामों का अन्वेषण है।

बाह्य सूत्र[]

Advertisement